मनरेगा में अनियमितता रोकने को 20 सूत्री अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र
चैनपुर प्रखंड में मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितता हो रही है। बगैर मस्टर रोल भरे विकास कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है, और संबंधित अधिकारी 50 प्रतिशत तक उगाही कर रहे हैं। 20 सूत्री अध्यक्ष रंजन...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर प्रखंड में मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है। बगैर मस्टर रोल भरे ही विकास कार्यों को निष्पादित करने के साथ ही संबंधित पदाधिकारी 50 प्रतिशत तक उगाही कर रहे हैं। इससे खफा चैनपुर प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष रंजन दुबे ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 20 सूत्री अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रखंड में बगैर मस्टर रोल भरे ही सिंचाई कूप सहित अन्य निर्माण कराये जा रहे हैं। पशु शेड निर्माण में जहां घोर अनियमितता बरती जा रही है। सोशल आडिट में भी लीपापोती की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिसंबर को प्रखंड के वेंडरों के खाते में मनरेगा मद का करोड़ों रुपये का भुगतान सरकार स्तर से किया गया है। किंतु लाभुकों को 50 प्रतिशत कटौती कर भुगतान किया जा रहा है। इससे परेशान लाभुकों के पूछने पर वेंडरों ने बताया कि शेष राशि का भुगतान बीपीओ, रोजगार सेवक व मुखिया को किया जा रहा है। इस दिशा में मनरेगा के प्रखंड समन्वयक ने मौखिक रूप से डीडीसी व बीडीओ को भी अवगत कराया है। अध्यक्ष दुबे ने रोष जताते हुए कहा कि मनरेगा में खुली लूट से तमाम जनोपयोगी विकास कार्यों की गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। इस संबंध में पूरे मामले की तथ्यात्मक जांच कर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किया जाना निहायत जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।