Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsControversy Erupts Over Panchayat Secretary s Misconduct in Palamu District

गांवों में नहीं अब पंचायत सचिव ग्रामीण डाकघर में ही करने लगे हैं ग्रामसभा

पलामू जिले के मोहम्मदगंज प्रखंड में विधायक संजय कुमार सिंह यादव की बैठक के बावजूद पंचायत सचिव राजकुमार दास ने बैठक नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव ने सोशल मीडिया पर अपनी मनमानी दिखाई और लाभुकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 30 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
गांवों में नहीं अब पंचायत सचिव ग्रामीण डाकघर में ही करने लगे हैं ग्रामसभा

हैदरनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले मोहम्मदगंज प्रखंड में विधायक संजय कुमार सिंह यादव की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश के बावजूद धरातल में बैठक नहीं कर पंचायत सचिव राजकुमार दास ने ग्रामीण डाकघर गोड़ाडी भाली में बैठक कर इसकी खानापूर्ति करने लगे हैं। जबकि लाभुक के गांव में ग्रामसभा कर आवास लाभुकों को चयनित किया जाना है। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत सचिव ने स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी मनमानी व तानाशाही रवैया का भी मिसाल उजागर किया है। उन्होंने ग्रामसभा तो कहीं नहीं की, इसके बावजूद ग्रामीण डाकघर के ही खाताधारी का फोटो खींचकर ग्रासभा दिखाया ही नहीं, बल्कि इसे वरीय पदाधिकारियों को मैसेज कर दिया। इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि अब पंचायत सचिव को किसी से डर, भय नहीं है। इस फोटो में ग्रामीण डाकघर का डाकिया भी कुर्सी पर बैठा है। जिससे इनकी निडरता और ग्रामीण डाकघर का जीपीएस लोकेशन स्वयं उजागर करती है। का परिचय दिया जब की फोटो में डाकिया मनोज राम भी अपने ग्रामीणों का आरोप है कि मोटी रकम लेकर वास्तविक लोगों का इसका लाभ नहीं देकर सक्षम लोगों को ही आवास का लाभ दिया गया है। ग्रामीणों के विरोण का स्वर आने पर उन्हें ही फंसाने की धमकी दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें