सिविल सर्जन ने लेस्लीगंज और पांकी में किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
पलामू के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अनील श्रीवास्तव ने गुरुवार को लेस्लीगंज और पांकी सीएचसी में स्थापित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। लेस्लीगंज...
मेदिनीनगर। प्रतिनिधि
पलामू के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अनील श्रीवास्तव ने गुरुवार को लेस्लीगंज और पांकी सीएचसी में स्थापित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। लेस्लीगंज सीएचसी में 12 बेड को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। प्रभारी सीएस ने कहा कि लेस्लीगंज में तीन कोविड मरीज भर्ती हैं। कोविड के इलाजरत मरीजों से बातचीत भी की। मरीजों ने कहा कि किसी तरह की कोई परेशानी हैं। उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि लेस्लीगंज क्षेत्र में 128 लोग होम आईसोलेशन में हैं। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सूची और मोबाइल नंबर का भी अवलोकन किया। साथ ही रेंडम तरीके से होम आइसोलेटेड दो-तीन मरीज के मोबाइल फोन पर कॉल कर बातचीत की। मरीजों ने बताया उनके पास मेडिकल किट है, किसी तरह की कोई परेशानी अभी तक नहीं है। सुबह से दोपहर तक 128 लोगों की कोविड जांच की जा चुकी थी, जो सभी निगेटिव थे। इसके बाद सीएस ने पांकी सीएचसी में स्थापित कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया जहां कोविड सेंटर में 25 बेड की व्यवस्था की गई है। परंतु एक भी मरीज अभी भर्ती नहीं है। सभी बेड खाली पाया गया। प्रभारी सीएस ने कहा कि पांकी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, इसमें 22 प्रवासी मजूदर हैं। इन सभी लोगों की कोविड की जांच की गई, जिसमें दो लोग पॉजिटिव पाये गए। दोनों पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने पांकी और लेस्लीगंज सीएचसी में दवा और ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।