Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूCivil surgeon inspects Kovid care center in Leslieganj and Panki

सिविल सर्जन ने लेस्लीगंज और पांकी में किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

पलामू के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अनील श्रीवास्तव ने गुरुवार को लेस्लीगंज और पांकी सीएचसी में स्थापित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। लेस्लीगंज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 13 May 2021 11:50 PM
share Share

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि

पलामू के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अनील श्रीवास्तव ने गुरुवार को लेस्लीगंज और पांकी सीएचसी में स्थापित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। लेस्लीगंज सीएचसी में 12 बेड को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। प्रभारी सीएस ने कहा कि लेस्लीगंज में तीन कोविड मरीज भर्ती हैं। कोविड के इलाजरत मरीजों से बातचीत भी की। मरीजों ने कहा कि किसी तरह की कोई परेशानी हैं। उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि लेस्लीगंज क्षेत्र में 128 लोग होम आईसोलेशन में हैं। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सूची और मोबाइल नंबर का भी अवलोकन किया। साथ ही रेंडम तरीके से होम आइसोलेटेड दो-तीन मरीज के मोबाइल फोन पर कॉल कर बातचीत की। मरीजों ने बताया उनके पास मेडिकल किट है, किसी तरह की कोई परेशानी अभी तक नहीं है। सुबह से दोपहर तक 128 लोगों की कोविड जांच की जा चुकी थी, जो सभी निगेटिव थे। इसके बाद सीएस ने पांकी सीएचसी में स्थापित कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया जहां कोविड सेंटर में 25 बेड की व्यवस्था की गई है। परंतु एक भी मरीज अभी भर्ती नहीं है। सभी बेड खाली पाया गया। प्रभारी सीएस ने कहा कि पांकी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, इसमें 22 प्रवासी मजूदर हैं। इन सभी लोगों की कोविड की जांच की गई, जिसमें दो लोग पॉजिटिव पाये गए। दोनों पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने पांकी और लेस्लीगंज सीएचसी में दवा और ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें