Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsChhath Puja 2023 Begins in Hussainabad with Rituals and Cleanliness Drive
नहाय-खाय के साथ चैती छठ महापर्व शुरू
हुसैनाबाद में लोक-आस्था का महापर्व चैती छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ। व्रतियों ने नदी में स्नान कर प्रसाद ग्रहण किया और भगवान भास्कर की आराधना की। नगर पंचायत ने विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 2 April 2025 05:40 AM

हुसैनाबाद। लोक-आस्था का महापर्व चैती छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। सुबह से ही व्रती नदी या तालाब में स्नान कर कद्दू, चावल और चने की दाल का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया। इस दौरान विधि-विधान पूर्वक भगवान भास्कर की आराधना कर सर्व-मंगल की कामना की गई। पर्व को लेकर नगर पंचायत ने जपला छठ पोखरा घाट,गईता पोखरा, जमुहारी माई नहर मोड़ छठ घाट,दंगवार, देवरी सोन नदी आदि स्थानों पर पूरी तरह साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। हुसैनाबाद एसडीएम गौरांग महतो ने छठ घाट का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।