हैदरनगर में सदाबह नदी तट पर व्रतियों ने घाट की पूजा की
हुसैनाबाद में छठ महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने सदाबह नदी के घाट पर पूजा-अर्चना की। व्रतियों ने नदी में स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। विजेता क्लब और जगराता क्लब ने पूजा सामग्री उपलब्ध कराई...
हुसैनाबाद/हैदरनगर, हिटी। छठ महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने शहर के सदाबह नदी स्थित मुख्य छठ घाट पर सुरक्षित स्थान तय कर उसे जगाया। व्रतियों ने नदी में स्नान और भगवान सूर्य को जल का अर्घ्य देकर घाट की पूजा की। स्वयंसेवी संस्था विजेता क्लब और जगराता क्लब के युवाओं ने पंडाल बनाकर गंगा जल, आम की लकड़ी, दूध, घी आदि पूजन सामग्री व्रतियों को मुहैया कराया। साथ ही आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी सक्रियता बनाए रखा। घाट की पूर्ण सफाई, पर्याप्त रोशनी, पर्याप्त पानी की व्यवस्था सामाजिक संगठनों ने किया है। हुसैनाबाद में बुधवार की शाम में एसडीओ कृष्ण कांत कनवाड़िया और एसडीपीओ एस. मोहमद याकूब ने जेपी चौक स्थित बाबा विश्वनाथ भास्कर छठ पोखरा, नहर मोड़ नहर किनारे स्थित छठ घाट, गईता पोखरा छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली और विधि-व्यवस्था चौकस बनाए रखने का निर्देश ऑन ड्यूटी अधिकारियों को दिया। हुसैनाबाद के अंचल अधिकारी पंकज कुमार भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।