छठ महापर्व के गीत से सोन तटीय शहर का माहौल बना पावन
हुसैनाबाद में छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना अनुष्ठान के बाद श्रद्धालुओं ने खीर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए। प्रशासन ने बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग की।...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार की शाम में खरना अनुष्ठान के बाद खीर प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं का रेला निकला। खरना का प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने मंगलकामनाएं की। व्रती महिलाओं की छठी मइया की पारंपरिक गीत सोन तटीय शहर हुसैनाबाद के माहौल को पावन बना दिया है। नहाय-खाय के दिन से शहर का वातावरण प्रशासन की पहल और सामाजिक संगठनों के प्रयास से स्वच्छ हो गया है। बाजार में बुधवार को पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए प्रशासन को बैरिकेटिंग करना पड़ा। छठ को लेकर रेल यात्रियों को किया गया जागरूक : छठ महापर्व को लेकर आरपीएफ के जपला पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर विशेष जागरूकता सह जांच अभियान चलाया गया ताकि छठ व्रतियों के साथ कोई अनहोनी न हो। ट्रेनों को जपला स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए सुरक्षित पास कराया गया। यात्रियों को भी जागरूकता करते हुए ट्रैक पार नहीं करने की हिदायत दी गई। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ऊपरी गामी पुल का इस्तेमाल करने, बिना किसी उचित कारण के चेन पुलिंग न करने, चलती ट्रेन पर पत्थर न फेंकने, पायदान पर खड़े होकर या बैठकर यात्रा न करने की अपील की गई। अनजान व्यक्ति से खाने पीने की वस्तुएं न लेने, ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा न करने आदि की भी सलाह दी गई। किसी तरह की परेशानी होने पर रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करने करने का आग्रह किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।