Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsChhatarpur Man Attempts Self-Immolation Over Land Dispute

जमीन विवाद से परेशान युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

छतरपुर में एक व्यक्ति ने जमीन विवाद को लेकर परिवार के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया। उदयगंड पंचायत के निवासी परन राम ने कहा कि प्रशासन से न्याय न मिलने पर उसने यह कदम उठाया। उसकी जमीन पर दबंगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 26 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद से परेशान युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

छतरपुर, प्रतिनिधि। जिले के छतरपुर के अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को दोपहर में जमीन विवाद से पीड़ित व्यक्ति ने परिवार के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि उपस्थित प्रशासन ने तत्काल उसे आत्मदाह करने से रोक दिया। छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के उदयगंड पंचायत अंतर्गत चोरांड गांव के रहने वाले परन राम ने जमीन विवाद में न्याय नहीं मिलने के आक्रोश में छतरपुर अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष आकर परिवार के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया। इसके बाद पूर्व सूचना के आधार पर मौके पर उपस्थित प्रशासन ने पीड़ित परिवार को रोक लिया। परन राम का कहना है कि उसके जमीन पर छतरपुर अंचल अधिकारी ने कृषि कार्य करने और निर्माण कार्य करने को लेकर रोक लगा दी गई थी। उसके गांव के ही दबंग लोगों ने उसकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देकर न्याय की गुहार लगाई गई परंतु न्याय नहीं मिला। वह बेवश होकर मुख्यमंत्री को आवेदन पोस्ट और प्रशासन को सूचना देकर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने का निर्णय लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें