शहीदान-ए-कर्बला को किया गया याद
हुसैनाबाद में सोमवार को मुहर्रम के 40वें दिन चेहल्लुम मनाया गया। शिया समुदाय ने वक्फ वास्ला बेगम सदर इमाम बारगाह से मुख्य जुलूस निकाला। गांधी चौक से होते हुए कर्बला पहुंचकर शहीदों को नम आंखों से विदाई...
हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद में मुहर्रम के 40वें दिन सोमवार को शहीदान-ए-कर्बला की याद में अकीदत के साथ चेहल्लुम मनाया गया। इस्लामिक मान्यता के अनुसार शहादत के 40 वें दिन चेहल्लुम के मौके पर शिया समुदाय के वक्फ वास्ला बेगम सदर इमाम बारगाह से मुख्य जुलूस निकाला गया। इसमें काफी संख्या में लोग नौहा मातम कर शहर के मुख्य मार्ग से गांधी चौक होते कर्बला आने पर नम आंखो से शहीदों को रुखस्त किया। जुलूस में अलम, ताबूत, सिपर व जुल जनाह के साथ शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की गई। गांधी चौक पर मौलाना सैयद अली सजीर रिजवी ने तकरीर की। कार्यक्रम में मुत्तवल्ली सैयद तक्की हुसैन रिज़वी, सैयद हसनैन जैदी, सैयद फिरोज़ हुसैन, मिर्जा नेहाल, सैयद प्यारे हुसैन, मिर्ज़ा अमिन, सैयद गजंफर हुसैन, डॉ. सैयद नादिर रिज़वी, सैयद इब्ने हसन आदि सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।