जपला के जेएनवी पलामू-2 की प्रवेश परीक्षा संपन्न
हुसैनाबाद में जवाहर नवोदय विद्यालय के जपला स्थित पलामू-2 यूनिट में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा बिना किसी कदाचार के संपन्न हुई। 1753 परीक्षार्थियों में से 1377 ने परीक्षा दी। एसडीएम गौरांग महतो ने...
हुसैनाबाद। जवाहर नवोदय विद्यालय के जपला स्थित पलामू-2 यूनिट में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा हुसैनाबाद में कदाचारमुक्त संपन्न हुई। इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए एसडीएम स्तर से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में पलामू जिले के 11 प्रखंड के 1753 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमे 1377 ही उपस्थित हुए शेष 376 अनुपस्थित रहें। प्रभारी एसडीएम गौरांग महतो ने उर्दू मध्य विद्यालय, बक्शी उच्च विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। परीक्षा को सफल बनाने में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अशहर रूमी, नामांकन प्रभारी सह लाइब्रेरी आशमुनि प्रसाद, अभिषेक कुमार, नसीम मालिक, शालिनी तिग्गा आदि सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।