संत गाडसे महाराज की जयंती मनाने का निर्णय
हुसैनाबाद के जपला-धरहरा मोहल्ला में रजक समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई, जिसमें संत गाडसे महाराज की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। 23 फरवरी 2025 को कर्पूरी मैदान में धूमधाम से समारोह मनाने की...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। शहर के जपला-धरहरा मोहल्ला स्थित हुसैनाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णा बैठा के आवासीय परिसर में रविवार को रजक समाज के प्रबुद्ध लोगों की हुई बैठक में संत गाडसे महाराज की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश बैठा की अध्यक्षता तथा कृष्णा बैठा के संचालन वाली बैठक में जयंती समारोह 23 फरवरी को मनाने का निर्णय लेते हुए तैयारी अभी से तेज का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि 23 फरवरी 2025 को हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में धूमधाम से जयंती मनाई जाएगी। समाज सुधारक और स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे महाराज के संदेश को समाज के प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने की योजना भी बनाई गई। मौके पर कोशी पंचायत के प्रमोद कुमार रजक, मुख्तार बैठा, मुरारी बैठा, उमेश बैठा, गुड्डू रजक, जनेश्वर बैठा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।