दानवीर भामाशाह के योगदान से मिलती है प्रेरणा : रामदास साहू
मेदिनीनगर में तैलिक साहू समाज ने दानवीर भामाशाह की 478वीं जयंती मनाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामदास साहू ने भामाशाह के योगदान की सराहना की और समाज को प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम में...

मेदिनीनगर, संवाददाता। तैलिक साहू समाज की पलामू जिला यूनिट ने रविवार को दानवीर भामाशाह की 478वीं जयंती मनाई। मेदिनीनगर सिटी के आबादगंज स्थित तैलिक साहू समाज छात्रावास परिसर में कार्यक्रम किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि सह तैलिक साहू समाज के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू ने दीप प्रज्वलित कर दानवीर भामाशाह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और दानवीर भामाशाह, समाज में मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर करने वाले महापुरुषों विख्यात है। इसने समाज को सकारात्मक प्रेरणा मिलती है। दोनों जैसा सामर्थ्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो, इसके लिए तैलिक साहू समाज अनवरत प्रयास करता रहेगा। रामदास साहू ने कहा कि दानवीर भामाशाह इतिहास में दर्ज हुआ वह तारा है जो हजारों सालों तक समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी को यह विचार करना चाहिए कि उनके पास जो भी है अगर उससे किसी की भलाई हो रही है तो इससे बड़ा कुछ भी नहीं है। अगर व्यक्ति का जीवन, धन, प्रतिष्ठा सभी देश के काम आ जाए तो भी खुशी होनी चाहिए। उन्होंने तैलिक साहू छात्रावास परिसर को अव्वल शिक्षा ग्रहण केंद्र बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ललन साहू ने कहा कि सभी लोग भामाशाह के जयंती मनाते हुए उनके योगदान से सीख लेने और आगे बढ़ने के लिए संकल्पित हैं। अपने देश, समाज और मिट्टी के लिए हमेशा समर्पित रहने की आवश्यकता है। जिला सचिव अजय साहू ने कहा कि दानवीर भामाशाह ने मुगलों से लड़ने के लिए और मातृभूमि को बचाने के लिए भामाशाह ने अपने सर्वस्व निछावर कर दिया।
कार्यक्रम के उतरार्द्ध में पहलगाम आतंकी घटना में अकाल मौत का शिकार बने पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तैलिक साहू समाज घटना को मर्माहत करने वाला बताते हुए कहा कि इस घटना के लिए जवाबदेह प्रत्येक दोषी को कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में बिहारी लाल, विश्वजीत गुप्ता, काशीनाथ साहू, बनौधी साहू, हजारी साहू, रामप्यारी साहू, करणजीत कुमार, रघुनंदन साहू, राजदेव साहू, करमचंद साहू, शिवप्रसाद साहू, श्याम नंदन गुप्ता, नागेंद्र साहू, राजेंद्र साहू, अजय गुप्ता, विवेक कुमार, गंगा साहू, सुरेश साहू, बिहारी साहू, राजू साहू, बजरंगी साहू, श्याम नारायण गुप्ता, बालकेश साहू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।