Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsCelebration of 104th Birth Anniversary of Buddha and Anandamurti at Anand Marg Residential School

महात्मा बुद्ध और आनंदमार्ग के प्रवर्तक की मनाई गई जयंती

सतबरवा के आनंद मार्ग आवासीय उच्च विद्यालय में सोमवार को महात्मा बुद्ध और श्री-श्री आनंदमूर्ति जी की 104वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके उपदेशों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 13 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
महात्मा बुद्ध और आनंदमार्ग के प्रवर्तक की मनाई गई जयंती

सतबरवा, प्रतिनिधि। पोंची स्थित आनंद मार्ग आवासीय उच्च विद्यालयमें सोमवार को बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध और आनंदमार्ग के संस्थापक श्री-श्री आनंदमूर्ति जी का 104वां जयंती मनाया गया। शिक्षक एवं बच्चों ने बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की और उनके उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। स्कूल से प्रभातफेरी भी निकाली गई। इस क्रम में आनंदमूर्ति जी का जयघोष किया गया। कीर्तन तथा आनंदवाणी पाठ के पाठ गोष्ठी हुई। निदेशक रामलखन सिंह ने मानव का सबसे बड़ा संपत्ति साधुता है, क्षुद्रस्वार्थ के कारण साधुता में कमी आ रही है। अतिथि सह आयोजक मंडली के औषधि निरीक्षक अमरेश कुमार ने आनंदवाणी के सार तत्व को सरलता से समझाते हुए भक्तों से साधुता और बौद्धिक विकास के राह पर चलने पर बल दिया।

शिक्षक मनोज कुमार ने भी विषय पर प्रकाश डाला। तांडव -कौशिकी, खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई। स्कूल के प्रिंसिपल चांदनी चंद्रन, सतीश सिंह, गणेश्वर सिंह, राकेश कुमार, आशुतोष कुमार, रुद्रेश कुमार, गोरा कुमार, कृपाधारा कुमार, पन्ना लाल, हीरामन सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें