Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsCelebrating Sant Ravidas Jayanti Local Leaders Highlight Social Reforms and Unity

समतामूलक समाज निर्माण में संत रविदास का अतुलनीय योगदान : संजय 

हुसैनाबाद में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक संजय कुमार यादव ने संत रविदास के सामाजिक सुधारों और जातिवाद के खिलाफ उनकी जागरूकता लाने के कार्य की सराहना की। पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 17 Feb 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
समतामूलक समाज निर्माण में संत रविदास का अतुलनीय योगदान : संजय 

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। शहर के कर्पूरी मैदान हुसैनाबाद में अनुमंडलीय स्तरीय संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, उद्घाटनकर्ता पलामू के पूर्व सांसद घुरन राम, विशिष्ट अतिथि पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, बसपा नेता शेर अली, समाजसेवी बिनोद कुमार सिंह, आरपी रंजन, डीएसपी मेदिनीनगर दीपक कुमार, सेवानिवृत डीएसपी रामलाल राम, संजय कुमार जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी लोहरदगा ने भाग लिया। अतिथियों ने संत शिरोमणि रविदास, डॉक्टर भीम राव अंबेडकर, गौतमबुद्ध के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किया। विधायक संजय कुमार यादव ने कहा की संत रविदास एक महान समाज सुधारक ही नहीं, अपितु भारत में व्याप्त अंधविश्वास, जातिवाद, मनुवाद, पाखंड व कर्मकांडो के खिलाफ समाज में संत रविदास ने जागरुकता लाने का कार्य किया। साथ ही सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध व समतामूलक समाज निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास उन महान संतों में एक है, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम सारे संसार को एकता व भाईचारा का संदेश दिया। जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि संत रविदास ने ही ऊंच नीच का भेद मिटाने व नारी शिक्षा पर बल दिया था। उन्होंने कहा कि कोई मनुष्य जन्म से ही नहीं, बल्कि कर्म से महान होता है। बसपा के नेता शेर अली ने कहा कि संत रविदास बेहद परोपकारी बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें