हरिहरगंज थाना में काम करने लगा सीसीटीवी कैमरा
हरिहरगंज/पिपरा। हरिहरगंज थाना में रविवार से सीसीटीवी कैमरा काम करने लगा है। हरिहरगंज थानाक्षेत्र के एनएच-139 रोड के बगल में एवं बिहार बार्डर से सटा हुआ है। हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थानेदार दीपक...
हरिहरगंज थाना में रविवार से सीसीटीवी कैमरा काम करने लगा है। हरिहरगंज थानाक्षेत्र के एनएच-139 रोड के बगल में एवं बिहार बार्डर से सटा हुआ है। हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि एनएच रोड से रोजाना सैकड़ों वाहनो का आवागमन होता है। साथ ही बिहार बार्डर से भी सटा हुआ है। उन्होंने कहा कि थाना के समीप बने अंतरराजीय चेकपोस्ट पर भी अब सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में 24 घंटा जांच चल रहा है। बिहार मे चुनाव एवं पर्व को देखते हुए और सख्ती बढा दिया गया है। हरिहरगंज के इलाका से कोई भी शराब कारोबारी बिहार मे शराब नहीं ले जा पाये। इसके लिए भी अलग-अलग जगहों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।