Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsCareer Counseling Program for Girls at Hussainabad School Enhances Future Opportunities

हुसैनाबाद के कस्तूरबा स्कूल में हुआ करियर काउंसलिंग

हुसैनाबाद के पीएम श्री प्लस टू कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य 10वीं और 12वीं की छात्राओं को शैक्षणिक व व्यावसायिक संभावनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 6 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
हुसैनाबाद के कस्तूरबा स्कूल में हुआ करियर काउंसलिंग

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित योजना के तहत हुसैनाबाद के पीएम श्री प्लस टू कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं को शैक्षणिक व व्यावसायिक क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं की जानकारी देना और बेहतर करियर निर्माण के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में इन्फोसिटी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स के विशेषज्ञों ने छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी और उनके बीच कौशल विकास, उच्च शिक्षा के अवसर, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, तकनीकी शिक्षा व उद्यमिता से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालय की वार्डेन किरण कुमारी सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में छात्राओं को समय रहते सही दिशा में मार्गदर्शन मिलना अत्यंत आवश्यक है।

ऐसे आयोजन बालिकाओं को आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करते हैं। विशेषज्ञ आनंद कुमार ने संवाद में कहा कि आधुनिक दौर में तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ संवाद कौशल और आत्मविश्लेषण भी करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन्फोसिटी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स के निदेशक सतीश अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं भी यदि सही मार्गदर्शन और संसाधन प्राप्त करें, तो वे किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने भविष्य से जुड़े सवालों के जवाब विशेषज्ञों से प्राप्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें