नावा बाजार में इस वर्ष भी रहेगी कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था
कांवरिया सेवा संस्थान की ओर से इस वर्ष भी बाबाधाम जाने वाले कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था की तैयारी कर ली गयी है। इसकी शुरुआत 18 जुलाई से कर दी जाएगी। एनएच 98 मेदनीनगर -पटना मुख्य मार्ग पर झारखंड...
कांवरिया सेवा संस्थान की ओर से इस वर्ष भी बाबाधाम जाने वाले कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था की तैयारी कर ली गयी है। इसकी शुरुआत 18 जुलाई से कर दी जाएगी। एनएच 98 मेदनीनगर -पटना मुख्य मार्ग पर झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवरियों के लिए निःशुल्क भोजनालय, विश्रामालय, चिकित्सालय और सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। सेवा संस्थान की ओर से यह कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से चलाया जा रहा है। सेवा संस्थान के संचालक छतरपुर प्रखंड के डाली निवासी शंकर साव के पुत्र लाल बाबू जायसवाल ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से बाबा वैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रदीप जयसवाल , बबलू प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद गुप्ता, विजय शरण गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जमालुद्दीन खान, ईटको मुखिया अजय कुमार आदि सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।