विश्रामपुर में शांति समिति ने किया विमर्श
विश्रामपुर में होली को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रशासन को पर्व के दौरान सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष पहल करने की आवश्यकता बताई गई। अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने मिलजुलकर पर्व...

विश्रामपुर। होली को लेकर विश्रामपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक कर कार्य-योजना बनाई गई। त्योहार में सौहार्द बनी रहे इसके लिए प्रशासन को विशेष पहल करनी होगी। शांति समिति के सदस्य इसमें विशेष सहयोग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राकेश तिवारी व संचालन एसआई शिवनाथ रंजन ने किया। सीओ राकेश तिवारी ने कहा कि मिलजुलकर पर्व मनाने से उसका महत्व और भी बढ़ जाता है। कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खण्डेत ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है। एसआई शिवनाथ रंजन ने कहा कि कोई भी सूचना पुलिस के साथ साझा करें। बैठक में जिला पार्षद विजय रविदास, एसआई प्रदीप कुमार शर्मा, इदरीश हवारी, राजस्व कर्मचारी धर्मराज मिश्रा, पूर्व वार्ड पार्षद सलीमुद्दीन अंसारी, देवनारायण सिंह, विजय कुमार रवि, सफी आलम, एएसआई भगवान सिंह, बिनोद राम, ठाकुर दास महतो, शमशेर अंसारी, कृष्णा केशरी, गोपाल सोनी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।