पूर्ण दृष्टिबाधित व अल्प दृष्टिबाधित 30 बच्चों को मिलेगा ब्रेल स्टेशनरी
पलामू के सरकारी स्कूलों में पूर्ण दृष्टिबाधित और अल्प दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल स्टेशनरी मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा 30 बच्चों के लिए ब्रेल स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे इन बच्चों की पढ़ाई में...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पूर्ण दृष्टिबाधित और अल्प दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल स्टेशनरी मिलेगी। राज्य सरकार से समग्र शिक्षा अभियान को 30 बच्चों के लिए ब्रेल स्टेशनरी उपलब्ध करा दिया जाएगा। जल्द ही पलामू जिले के प्रारंभिक और माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के पढ़ने वाले बच्चों के राज्य सरकार से प्राप्त ब्रेल स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा। ब्रेल स्टेशनरी मिलने से पूर्ण दृष्टिबाधित और अल्प दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई करने में सहुलियत होगी। समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा प्रभारी राजीव कुमार चौबे ने बताया कि पलामू जिले के प्रारंभिक और माध्यमिक/उच्च माध्यमिक स्तर के 30 बच्चे हैं।
जिसमें कुछ पूर्ण दृष्टिबाधित और कुछ अल्प दृष्टिबाधित बच्चे नामांकित है। इन बच्चों को चालू सत्र 2025-26 के तहत बच्चों को ब्रेल स्टेशनरी उपलब्ध कराया गया है। 25 पूर्ण दृष्टिबाधित और अल्प दृष्टबाधित बच्चे अध्ययनरत हैं। माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक में पूर्ण दृष्टिबाधित और अल्प दृष्टबाधित पांच बच्चे हैं। उन्होंने समावेशी शिक्षा के तहत बच्चों को पढ़ाने के लिए रिसोर्स पर्सन रखे गए हैं। जल्द रिसोर्स पर्सन की बैठक कर राज्य सरकार से प्राप्त ब्रेल स्टेशनरी वितरण किया जाएगा। पलामू जिले के प्रारंभिक स्कूलों में विश्रामपुर प्रखंड में दो, चैनपुर, छतरपुर, मेदिनीनगर में एक-एक, हैदरनगर में दो, हुसैनाबाद प्रखंड में चार, लेस्लीगंज में दो, मनातू में एक, नौडीहा बाजार प्रखंड में एक, पांडू में एक, पड़वा में एक, पांकी प्रखंड में दो, पिपरा प्रखंड में एक, रामगढ़ प्रखंड में एक, सतबरवा में एक और उंटारी रोड में एक बच्चे हैं। जबकि माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में विश्रामपुर प्रखंड में एक, हुसैनाबाद में दो और पाटन प्रखंड में दो पूर्ण दृष्टिबाधित व अल्प दृष्टिबाधित अध्यनरत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।