प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का मना 56वां स्मृति दिवस
हुसैनाबाद में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सद्भावना भवन यूनिट ने शनिवार को ब्रह्मा बाबा का 56वां स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया। बाबा की सादगीपूर्ण जीवन पर चर्चा की...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 19 Jan 2025 12:12 AM
हुसैनाबाद। जपला स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सद्भावना भवन यूनिट ने शनिवार को ब्रह्मा बाबा की 56वां स्मृति दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजलि देते हुए बाबा की सादगीपूर्ण जीवन की चर्चा की गई। ब्रह्माकुमारी नीरज ने कहा कि 18 जनवरी का दिन सृष्टि चक्र में एक अत्यंत ऐतिहासिक दिन है। यह तिथि एक ऐसे महान व्यक्ति का महाप्रयाण का दिन है, जिसने अपने तन, मन, धन को समस्त मानव जगत कल्याण के कार्य में लगा दिया और इस जगत से विदा हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।