बिरसा मुंडा की मनाई जयंती
छतरपुर के विषयपुर गांव में वीर बिरसा मुंडा की जयंती पर भाकपा ने ग्रामीणों को जल, जंगल और जमीन की रक्षा का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में नीलगाय से खेती की सुरक्षा और सड़क निर्माण जैसे मुद्दों पर...
छतरपुर। पलामू जिले के छतरपुर के आदिवासी बहुल विषयपुर गांव में वीर बिरसा मुंडा के जन्मदिवस पर भाकपा वाले ने जल जंगल बढ़ाने की ग्रामीणों की शपथ दिलाई। शुक्रवार को भाकपा वाले ने वीर बिरसा मुंडा के 202 में जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए जोहार जन संवाद यात्रा के तहत ग्रामीणों को जल जंगल जमीन बचाने का संकल्प दिलाया। पाटन से कुटिया मोड तक सड़क निर्माण करने नीलगाय से खेती का बचाव वन पट्टा देने जैसे सवाल पर जोरदार नारेबाजी की गई। मौके पर राज्य कमेटी के सदस्य रविंद्र भूईया रामराज पासवान कपिल प्रजापति संजय सिंह सत्यनारायण सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।