पांकी क्षेत्र में विजय जुलूस निकालकर डॉ मेहता ने जताया आभार
पांकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने लगातार दूसरी बार विधायक चुने जाने के बाद विजय जुलूस निकाला। उन्होंने आम जनता का आभार जताया और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।...
मेदिनीनगर, संवाददाता। पांकी विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए भाजपा नेता डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रविवार को विधानसभा क्षेत्र में विजय जुलूस निकालकर जनता का आभार जताया। व्यवसायी सह समाजसेवी रामदास साहू के साथ पांकी विधानसभा क्षेत्र के नीलांबर-पीतांबरपुर, मनातू, पांकी, तरहसी में विजय जुलूस निकाला गया। आम जनता ने भी विजय जुलूस का जयश्रीराम और डॉ मेहता जिंदाबाद का नारा लगातार स्वागत किया। विजय जुलूस में विधायक ने कहा कि यह जीत आम जनता को समर्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वह आम जनता का काम करने को समर्पित हैं। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए कड़े संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र में भय का माहौल दूर रखने और सभी को विकास का भरपूर मौका दिलाने के लिए काम करते रहने का उन्होंने संकल्प लिया है। वह जीत के लिए आम जनता का आभारी है। व्यवासी रामदास साहू ने कहा कि डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता की जीत विकास की जीत है। पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में विधायक मेहता ने हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं। उन्होंने लोगों के बीच अपने प्रति भरोसा बढ़ाया है। सभी शुरू से आशान्वित थे कि इसी विकास के आधार पर पांकी विधानसभा क्षेत्र की जागरूक जनता दोबारा भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाएगी। विजय जुलूस में लाला यादव, लवली गुप्ता, विरेन्द्र वर्मा, संतोष वर्मा, श्रीकांत सिंह, शत्रुघ्न सिंह, बचन ठाकुर, सुधीर तिवारी, योगेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, मंजूलता दूबे, ललित मेहता आदि विशेष रूप से शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।