मॉल के पास से बाइक की चोरी
मेदिनीनगर के धर्मशाला रोड पर एक मॉल के पास बाइक चोरी हो गई। भुक्तभोगी मोहम्मद इस्लाम आलम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार को उनके दोस्त ने बाइक पार्क कर मॉल में खरीदारी की, लेकिन बाहर आने पर...

मेदिनीनगर। शहर के धर्मशाला रोड स्थित एक मॉल के पास पार्क की गई बाइक की चोरी हो गई है। सदर प्रखंड के सुआ गांव के भुसही टोला निवासी मोहम्मद इस्लाम आलम में मेदिनीनगर शहर थाना में रविवार को प्राथमिकी कराई है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार की शाम में भुक्तभोगी का दोस्त अजमल हुसैन बाइक लेकर कपड़ा की खरीदारी मॉल गया था। इसी क्रम में बाइक पार्क कर मॉल में खरीदारी कर रहा था। बाहर निकलने पर बाइक गायब पाया। इसके बाद दोनों दोस्त बाइक की काफी खोजबीन की।
परेशान होकर रविवार की शाम में प्राथमिकी कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।