भाकपा माले का दूसरी बार प्रखंड सचिव चुने गए रामराज पासवान
छतरपुर के विषयपुर गांव में भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन हुआ, जिसमें रामराज पासवान को प्रखंड सचिव चुना गया। सम्मेलन में स्थानीय मुद्दों जैसे पेंशन योजनाओं की कमी, खराब सड़कें, राशन की समस्याएं...

छतरपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के विषयपुर गांव में रविवार को भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन हुआ जिसमें कमेटी विस्तार किया गया। 11 सदस्य कमेटी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से रामराज पासवान को प्रखंड सचिव दोबारा चुना गया। सम्मेलन में शामिल लोगों ने कहा कि छतरपुर इलाके के सबसे अधिक लोग मुख्यमंत्री मईया सम्मान, विधव, विगलांग, वृद्धा पेंशन जैसी योजना से वंचित हैं। प्रखंड सचिव ने कहा कि पाटन मोड़ से कुटिया मोड़ तक सड़क का हाल बहुत ही खराब है। हाईवा चलने से पैदल चलना भी दुभर हो गया है। विषयपुर के लोगों का राशन का पर्ची निकलवाने के लिए अपने गांव से कोसो दूर दिन भर भूखे प्यासे रहकर मंझौली में जाकर कटवाना पड़ता है। पूरा छतरपुर शहरी क्षेत्र भीषण जल संकट झेल रहा है। नीलगाय के कारण किसान तबाह हैं। वन पट्टा नहीं मिलने से ग्रामीण खेत छोड़ने को विवश हैं।
सम्मेलन के पर्यवेक्षक कमेश सिंह चेरो ने विगत राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार गरीब मजदूर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। बड़े उद्योगपतियों, दलाल, बिचौलियों के पक्ष में काम कर रही है। भाकपा माले हमेशा जुल्म के खिलाफ खड़ा हुआ है। बैठक में कपिल देव प्रजापति, लालमोहन प्रजापति, महाराज पासवान, रामचंद्र सिंह, रामाश्रय भूईया, फगुनी परहिया, कपिल मोची, बिंदेश्वरी यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।