चार माह से राशन नहीं मिलने से भड़के लाभुकों ने डीलर को घेरा
चार माह से राशन नहीं मिलने से भड़के सैकड़ो लाभुकों ने शनिवार को डीलर का घेराव किया। सभी लाभुक रेहला के डंडिला कला के हैं। उनका आरोप है कि वहां के डीलर राजू राम उन्हें राशन देने के नाम पर पर्ची कटवा...
चार माह से राशन नहीं मिलने से भड़के सैकड़ो लाभुकों ने शनिवार को डीलर का घेराव किया। सभी लाभुक रेहला के डंडिला कला के हैं। उनका आरोप है कि वहां के डीलर राजू राम उन्हें राशन देने के नाम पर पर्ची कटवा लिया है लेकिन चार माह से उन्हें राशन नहीं दे रहा है। इससे उनकी परेशानी बढ गयी है। लाभुक राशन नहीं मिलने से इतना उग्र थे कि उन्हें शांत और बीच बचाव कराने के लिए पुलिस को पहुंचना पड़ा। मौके पर पहुंचे रेहला थानाप्रभारी अभिजीत गौतम को भी लाभुकों ने पर्ची दिखाकर राशन नहीं मिलने का सबूत दिखाया। थानाप्रभारी ने भी बताया कि लाभुकों को खाद्यान्न नहीं मिली है जिससे लोग आक्रोशित हैं। सैकड़ो लाभुकों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी भेज दिया गया है। लाभुकों ने इसकी जांच कराकर डीलर को हटाने की मांग किया है। लाभुकों ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि डीलर पहले से ही मनमानी करता है। तीन माह का पर्ची कटवा कर दो माह का राशन देता है। इतना ही नहीं सरकार की ओर से लाभुकों को प्रति माह दिए जाने वाले राशन में भी आधे से एक किलोग्राम काट कर देता है। एमओ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि उन्हें भी इसकी शिकायत लाभुकों ने दूरभाष पर दिया है। उन्होंने जांचकर कानून सम्मत कार्रवाई करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।