Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूBank Heist in Medininagar 10 Lakh Stolen from Belwatika Branch

वनांचल ग्रामीण बैंक के बेलवाटिका शाखा से दस लाख रुपये की चोरी

मेदिनीनगर के वनांचल ग्रामीण बैंक बेलवाटिका शाखा से रविवार शाम को करीब 10 लाख रुपये की चोरी की गई। चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर लॉकर से पैसे चुराए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 11 Nov 2024 11:38 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के वनांचल ग्रामीण बैंक बेलवाटिका शाखा से रविवार की शाम करीब 6:30 बजे बैंक के पिछले भाग की खिड़की का दरवाजा तोड़कर लॉकर में रखें दस लाख रुपय की चोरी कर ली गई है। शाखा प्रबंधक सरोज कुमारी एवं कैशियर ने शहर थाना में सोमवार को सूचना दी है। शहर थाना की पुलिस खोजी कुत्ता के सहयोग से मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी है। मेदिनीनगर के एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि शहर थाना क्षेत्र के वनांचल ग्रामीण बैंक बेलवाटीकर शाखा से बैंक के पिछले भाग का खिड़की का रॉड काटकर बैंक में रखें अलमीरा से चाबी निकाल कर लॉकर में रखें लगभग 10 लाख रुपए की चोरी हुई है। जांच प्रारंभ कर दी गई है अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शाखा प्रबंधक सरोज कुमारी ने बताया कि बैंक बंद होने से पहले दो-तीन दिन छुट्टी पर थे। कैशियर मानकी होनाह अकेले काम पर थे। कैसर बाहर के रहने वाले हैं जिस कारण बैंक बंद करते समय वे बैंक के अलमीरा में चाबी रखकर चले गये थे। तीन दिन सोमवार के सुबह करीब 9:15 बजे बैंक खोलने के पर उन्होंने देखा कि बैंक के पिछले भाग के खिड़की का रॉड काट कर शीशा तोड़ते हुए बैंक के अंदर घुसकर सीसी कैमरा का वायर निकलते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में सायरन तोड़कर गोदरेज में रखें चाबी निकाल कर लॉकर खोलकर करीब 10 लाख रुपए चोरी कर गई। भागने के क्रम में आरोपियों के पास से तीन लाख रुपये खिड़की के पास नीचे गिर गया। पुलिस ने रुपये बरामद कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें