सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी तेज
हरिहरगंज में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति ने आठवें दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी तेज कर दी है। यह समारोह 18 जनवरी को चपरा गांव के पंचदेव धाम मंदिर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें दो दर्जन से...
हरिहरगंज। बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति ने आठवां दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी तेज कर दी है। अठारह जनवरी को विवाह समारोह आयोजित करने की तैयारी है जिसमें दो दर्जन से अधिक जोड़ों की निःशुल्क शादियां कराई जाएगी। समिति के संयोजक प्रमोद कुमार सिंह एवं कारोबारी समिति के कोषाध्यक्ष जेपी गुप्ता ने बताया कि दहेज रहित शादी का आयोजन हरिहरगंज से सटे कुटुंबा थाना क्षेत्र के चपरा गांव स्थित पंचदेव धाम मंदिर में करने की तैयारी है। हरिहरगंज के व्यवसायी एवं कारोबारी सहित बिहार के भी गणमान्य लोग इसमें सहयोग करते हैं। प्रमोद सिंह ने बताया कि पारंपरिक रूप से आयोजन कर शादी कराने के साथ-साथ दुल्हा-दुल्हन को उपहार भी दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।