स्कूल रूआर को सफल बनाने के लिए निकाली गई जागरूकता रथ
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। स्कूल रूआर (बैक टू स्कूल) को सफल बनाने के लिए बुधवार को दो जागरूकता रथ निकाली गई। बुधवार को बीआरसी सूदना परिसर से सदर बीइइओ हरि

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। स्कूल रूआर-2025 (बैक टू स्कूल) को सफल बनाने के लिए बुधवार को दो जागरूकता रथ निकाली गई। सूदना स्थित बीआरसी परिसर से सदर प्रखंड के बीईईओ हरि प्रसाद ठाकुर व समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ संजय कापरी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। बीईईओ ने उपस्थित शिक्षक और स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित रूप से स्कूल आना जरूरी है। जो बच्चे स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाए हैं वैसे बच्चों का दाखिला सुनिश्चित करने और बच्चों को नियमित रूप स्कूल आने के लिए प्रेरित करने की पहल जागरूकता रथ के माध्यम से किया जाएगा।
यह जागरूकता रथ पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाएगी और लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। जागरूकता रथ जिले में 10 मई तक संचालित होगी। जिस प्रखंडों में ज्यादा ड्राप आउट बच्चे हैं, उसपर ज्यादा फोकस किया जाएगा। बीईईओ ने कहा कि शिक्षकों की जवाबदेही बनती है कि अपने क्षेत्र के अलावे पोषक क्षेत्रों में ड्राप आउट और अनामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़े। बच्चों का भी दायित्व है कि अपने मित्रों को स्कूल लाने के लिए प्रयास करें। सभी की सहभागिता से स्कूल रूआर-2025 सफल हो पाएगा। मौके पर समग्र शिक्षा कर्मी मनोज कुमार, उज्जवल मिश्रा, क्रांति कुमार चांद, अमोद सिन्हा, बीआरपी-सीआरपी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।