छह लोगों पर मारपीट कर गहने छीनने की शिकायत
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव की कांति देवी ने छह लोगों पर मारपीट और आभूषण छीनने का आरोप लगाया है। 13 जनवरी को बंटवारे को लेकर हुई बैठक के बाद, कुछ लोगों ने कांति देवी और उनके...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी कांति देवी ने हुसैनाबाद थाना को आवेदन देकर छह लोगों पर मारपीट करने व आभूषण छीनने का आरोप लगाई है। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने दर्ज प्राथमिकी के बाद कहा कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि 13 जनवरी को बंटवारा को लेकर बैठक बुलाई गई थी। व्यस्तता की वजह पंचायत के मुखिया बैठक में शामिल नहीं हो सके। मुखिया के नहीं आने पर संबंधियों के सुझाव पर आपसी सहमति से बंटवारा कर लिया गया। दूसरे दिन कांति देवी व उनके पति रंजीत प्रजापति के साथ बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण प्रजापति, मनदीप प्रजापति, लाल मुनि देवी, नावाडीह निवासी सुशीला कुंवर व प्रीति कुमारी ने लाठी डंडे से मारपीट कर सोने का लॉकेट, कान की बाली एवं धान बेच कर रखा गया 50 हजार रुपया नगद ताला तोड़कर निकाल लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।