आर्म्स एवं चाकू के साथ एक गिरफ्तार भेजा गया जेल
मेदिनीनगर में शनिवार तड़के 2:30 बजे लूटपाट के इरादे से बैठे नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल, जिंदा गोली और चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने गुप्त सूचना पर...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ला गोरहु मंदिर के समीप शनिवार के तड़के सुबह 2:30 बजे लूटपाट घटना के अंजाम देने के फिराक में बैठे शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ला गैस गोदाम के समीप निवासी नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। तलाशी के क्रम में आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल एक जिंदा गोली एवं एक चाकू बरामद किया गया। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने प्रेसवार्ता आयोजन कर बताया कि शनिवार के तड़के टीओपी टू प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ला गोरहु मंदिर जाने वाली सड़क में कुछ अपराधी किस्म के लोग किसी घटना के अंजाम देने के फिराक में बैठे हैं।
मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार टीओपी टू प्रभारी के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ छापेमारी की गई जहां अंधेरे में झाड़ी में बैठे तीन चार लोग दिखाई दिए पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे जिसमें पुलिस में एक अपराधी को दौड़ा कर पकड़ा गया।उसे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पता शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ला गैस गोदाम के समीप निवासी नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा बताया बाद में उसकी जांच की गई थी उसके पास एक देसी पिस्तौल एक जिन्दा गोली एवं एक चाकू बरामद किया गया बाद में उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दूसरा भागने वाला व्यक्ति तेजा उर्फ विशाल शर्मा था अन्य दो के संबंध में कुछ नहीं बता पाया ।उसने बताया कि हम सभी लोग अवैध हथियार लेकर किसी लूटपाट घटना का अंजाम देने के फिराक में बैठे थे। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को रेलवे स्टेशन के बगल में मंदिर के समीप से पिस्टल के साथ पकड़े व्यक्ति के साथ नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा था जो अंधेरा का लाभ लेकर भाग गया था।नितेश शर्मा पर शहर थाना में डकैती लूट रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामला दर्ज है जिसमें वह जेल जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।