Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूAnti-Encroachment Drive in Hussainabad 18 Fined 45 000 for Illegal Stalls

अतिक्रमण करने के 18 आरोपियों पर लगा 45 हजार का जुर्माना

हुसैनाबाद में नगर पंचायत ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। ठेला और दुकानदारों के अस्थायी शेड को हटाने के बाद 18 लोगों पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने दोबारा अतिक्रमण न...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 29 Oct 2024 11:14 PM
share Share

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। नगर पंचायत प्रबंधन ने मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। सड़क जाम कर रहे ठेला व दुकानदारों का अस्थायी शेड को जेसीबी से हटवाने के बाद कुल 18 लोगों के खिलाफ 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोपियों से तत्काल जुर्माना वसूल भी किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी टीके हंस ने दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई भी होगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कि नगर पंचायत क्षेत्र को जाम व अतिक्रमण मुक्त रखने में सभी व्यवसायियों व आमजनों का भी सहयोग अतिआवश्यक है। अभियान में सिटी मिशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी के अलावा कनीय अभियंता आशीष कुमार सिंह, अभिजीत दूबे, अजीत राज, सुधांशु तिवारी, गुलशेर अंसारी, बृजलाल यादव व नगरकर्मी उमेन्द्र ठाकुर, रविकांत पटेल, विकास कुमार, अवधेश, संजीत आदि सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें