Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsAllegations of Ration Distribution Irregularities Against PDS Dealer in Sagalim Village

सगालिम के पीडीएस दुकानदार की शिकायत विधायक ने डीसी से की

मेदिनीनगर के पांकी विधायक डॉ कुशवाह शशिभूषण मेहता ने सगालीम गांव के पीडीएस दुकानदार नंददेव बैठा के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया। उन्होंने उपायुक्त से जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 7 Dec 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, संवाददाता। पांकी क्षेत्र से विधायक डॉ कुशवाह शशिभूषण मेहता ने सगालीम गांव के पीडीएस दुकानदार नंददेव बैठा के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उपायुक्त शशि रंजन से मुलाकात की। साथ ही मामले की गहन जांच कर दोषी पीडीएस दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। विधायक के अनुसार उपायुक्त ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है। विधायक ने बताया कि पांकी प्रखंड के सगालीम गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने डीलर नंददेव बैठा की करतूतों की शिकायत उनसे की है। डबल राशन कार्ड और मृत लाभुकों कार्ड पर राशन का उठाव करने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पीडीएस दुकानदार ने अपना लाल कार्ड भी बनवा रखा है जिसमें चार सदस्य का नाम दर्ज है। विधायक लाभुकों के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि एक दर्जन से अधिक मृत व्यक्ति के नाम पर हर माह राशन का उठाव उक्त पीडीएस दुकानदार कर रहा है। निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरण करने की शिकायत भी आम है। चना दाल वितरण में लाभुकों से अवैध पैसा वसूली भी की गई है। ऐसी अनियमितता बर्दाश्त के योग्य नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें