Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsAll India Ex-Servicemen Service Council Meeting to Discuss Benefits for Veterans in Palamu District

सैनिक महासम्मेलन में बड़ी संख्या में भाग लेने का निर्णय

मेदिनीनगर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक हुई, जिसमें 11-12 जनवरी को रांची में होने वाले सैनिक महासम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया गया। महासम्मेलन में पूर्व सैनिकों को मिलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 6 Jan 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पलामू जिला स्तरीय मासिक बैठक में 11 और 12 जनवरी को रांची में तय सैनिक महासम्मेलन में बड़ी संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया है। परिषद के जिला स्तरीय कार्यालय में की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र और संचालन कोषाध्यक्ष दया शंकर शर्मा ने किया। परिषद के सभी सदस्यों और मातृ शक्ति आदि को आमंत्रित किया गया है। महासम्मेलन में पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सरकारी सुविधाएं, पूर्व सैनिक के बच्चों की छात्रवृत्ति, पारिवारिक सुविधाएं, ईसीएचएस सुविधाएं और स्पर्श तथा पेंशन संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पूर्व सैनिकों और मातृ शक्ति को इस महासम्मेलन में हिस्सा लेने हेतु अपील किया है। बैठक में परिषद के संरक्षक शिवजी सिंह, जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह, संजय कुमार शर्मा, प्रेमचंद शुक्ल, विकास तिवारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें