आतंकवाद व पाकिस्तान सरकार का किया पुतला दहन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ मेदिनीनगर में प्रदर्शन किया। परिषद के नेताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने केंद्र सरकार...

मेदिनीनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमला को लेकर छहमुहान पर आतंकवाद और पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व परिषद् के प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा व संचालन प्रदेश छात्रावास कार्य प्रमुख रामाशंकर पासवान ने किया। अभय वर्मा ने कहा कि पर्यटकों पर जिस तरह से हमला किया है, पूरा देश में आक्रोश व्याप्त है। केंद्र सरकार आतंकियों के पनाह देने वाले और आतंकवादियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करे। रामाशंकर पासवान ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत सरकार को इसका बदला निश्चित रूप से लेनी चाहिए। जिला संयोजक नितीश दुबे, नगर मंत्री विपिन यादव, नगर सह मंत्री कौशल मिश्रा, कार्यालय मंत्री उत्कर्ष तिवारी, जीएलए कॉलेज अध्यक्ष किसलय दुबे उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।