अभाविप ने वीसी को सौंपा मांग पत्र
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ रामलखन सिंह को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि एसएसजेएसएन...
मेदिनीनगर। प्रतिनिधि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ रामलखन सिंह को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि एसएसजेएसएन कॉलेज गढ़वा में संचालित समाजशास्त्र पीजी डिपार्टमेंट के शिक्षक डॉ रवीन्द्र यादव छात्रों से सेमिनार के नाम पर डेढ़-डेढ़ सौ रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं। जो छात्र राशि नहीं दे रहें तो वैसे छात्रों को उक्त शिक्षक द्वारा छात्रों को आंतरिक परीक्षा में फेल कर दिये जाने की धमकी दी जा रही है। परिषद् के प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पांडेय ने वीसी को बताया कि डॉ. वीरेन्द्र यादव का छात्रों के प्रति दुर्व्यवहार पूर्ण रवैया पूर्व में भी रहा है। छात्रों को जातिसूचक शब्दों की गंदी टिप्पणी करने की भी बात पूर्व में कई बार आ चुकी है। वे अधिकांश अपने विभाग से अनुपस्थित रहते हैं। तीन-चार दिनों की उपस्थिति एक साथ बना देते हैं। अभाविप ने डॉ वीरेन्द्र को अविलंब बर्खास्त करने और जांच कमेटी का गठन कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर सौंपने वालों में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय, नगर मंत्री रोहित देव, नगर सह मंत्री रामाशंकर पासवान, नीतीश दुबे आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।