Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूABVP Aids NPU Sweeper s Daughter Amid Financial Crisis

अभाविप ने पीड़िता को किया आर्थिक सहयोग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनपीयू में सफाई कर्मी शशि देवी की बीमार बेटी को आर्थिक मदद की। शिक्षक और पदाधिकारियों ने सहयोग किया। पिछले आठ माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण शशि देवी की आर्थिक स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 24 Aug 2024 11:18 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनपीयू में प्राईवेट एजेंसी के द्वारा एनपीयू में रखे गए सफाई कर्मी शशि देवी की बेटी जो बीमारी से ग्रसित है आर्थिक सहयोग किया। परिषद् राष्ट्रीय प्रादेशिक विवि संयोजक विनीत पांडेय ने बताया कि एनपीयू के शिक्षक और पदाधिकारियों से आर्थिक सहयोग के लिए आग्रह किया गया। शिक्षक और पदाधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया। पिछले आठ माह से प्राइवेट एजेंसी के द्वारा शशि देवी को मानदेय नहीं मिला है। इस कारण आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। बेटी का इलाज कराने में शशि देवी को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शशि देवी की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अभाविप ने आगे बढ़कर उसे आर्थिक सहयोग कराने में सक्रिय भूमिका निभाई। एनपीयू के कुलसचिव प्रो. शैलेश मिश्रा ने कहा कि परिषद् का इस तरह का कार्य काफी साकारात्मक है। परिषद के कार्यकर्ता निरंतर इस तरह का कार्य करते रहते हैं। परिषद के नगर मंत्री विपिन यादव ने कहा कि दो दिनों के अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन अगर शशि देवी मानदेय भुगतान नहीं करती है, तो परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर निकल कर चंदा इक्ट्ठा करते हुए उक्त महिला की बेटी के इलाज के लिए पैसा मुहैया कराएगें। नितीश दूबे,कौशल कुमार,राहुल कुमार चेरो, विशाल कुमार,रोशन कुमार,सोनू कुमार आदि समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें