Hindi NewsJharkhand NewsPalamu News54 Students in Patan Await Bicycles for 2023-24 School Year

54 छात्र-छात्राओं को नहीं मिली साइकिल

पाटन के राजकीय स्तरोन्नत उच्च विद्यालय सिक्कीकला के 54 छात्र-छात्राओं को 2023-24 के लिए साइकिल नहीं मिली है। प्रिंसिपल ने बताया कि सूची नवंबर 2023 में बीआरसी में जमा की गई थी, लेकिन अब तक कोई प्रगति...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 17 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
54 छात्र-छात्राओं को नहीं मिली साइकिल

पाटन। प्रखंड के राजकीय स्तरोन्नत उच्च विद्यालय सिक्कीकला के 54 छात्र- छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 की साइकिल अब तक नहीं मिली है। प्रभारी प्रिंसिपल राम सुंदर कुजूर ने बताया कि आठवीं कक्षा में अध्ययनरत 54 छात्र- छात्राओ को साइकिल के लिये बीआरसी में नवम्बर 23 में ही सूची जमा कराया गया था। किंतु सूची न तो कल्याण विभाग में भेजी गयी और न ही बीआरसी कार्यालय में ही मिल रही है। उन्होंने बताया कि साइकिल पाने से वंचित सभी छात्र- छात्राएं एससी, एसटी एवं ओबीसी कोटे के हैं। साइकिल नहीं मिलने से उन्हें दो किमी से अधिक दूरी पैदल तय कर स्कूल आना पड़ रहा है। बीआरसी पाटन की बीपीएम जरीना परवीन ने बताया उनके आने के पहले का मामला है। वस्तुस्थिति का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें