जनता दरबार में 44 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा
उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने मंगलवार को उप-विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद के साथ विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उसका निदान करने का आग्रह किया। जनता दरबार...
उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने मंगलवार को उप-विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद के साथ विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उसका निदान करने का आग्रह किया। जनता दरबार में पेंशन, जमीन, राशन कार्ड, दिव्यांग, दाखिल खारिज, लंबित वेतन भुगतान, शिक्षा लोन, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मजदूरी भुगतान आदि के मामले आये। 44 लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। आवेदनकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित निष्पादन किया गया। साथ ही उसके समाधान संबंधित कार्रवाई के लिए पदाधिकारियों को अग्रसारित किया। पांकी प्रखंड के केकरगढ़ से आये आदर्श कुमार शर्मा ने शिक्षा लोन की मांग को लेकर पहुंचा था। उसने बताया कि बीटेक की पढ़ाई के लिए उसे शिक्षा लोन चाहिए। उसके आवेदन को एलडीएम के पास अग्रसारित किया गया। चिंता देवी ने विधवा पेंशन और केदारनाथ साहू वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन दिया। उनकी समस्याओं को सुनकर पेंशन की त्वरित स्वीकृति देते हुए समाजिक सुरक्षा में आवेदन अग्रसारित किया गया। सुनीता तिर्की बिजली बिल माफी के लिए पहुंची थी। उसने अनुरोध किया कि वर्ष 2012 से 2020 तक उसने बिजली बिल नहीं भर पाई है। ऐसी स्थिति में बिजली बिल माफ करने की कार्रवाई की जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।