Hindi NewsJharkhand NewsPalamu News4038 Candidates to Participate in B Ed M Ed and B P Ed Entrance Exams in Jharkhand

प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 4038 परीक्षार्थी

मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तत्वावधान में 11 मई को को आयोजित बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा में 4038

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 7 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 4038 परीक्षार्थी

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तत्वावधान में 11 मई को प्रस्तावित बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा में 4038 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पलामू जिले में प्रवेश परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने परीक्षा के दिन सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षार्थियों के लिए बुनियादी सुविधा यथा बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। प्रवेश परीक्षा 11 मई को सुबह साढ़े 10 बजे से प्रारंभ होगी, जो कि दोपहर साढ़े 12 बजे समाप्त होगी। एमके डीएवी पब्लिक स्कूल-चियांकी परीक्षा केंद्र पर 912 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) परीक्षा केंद्र पर 744, विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल बैरिया में 720, गिरिवर प्लस-2 हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 576, ब्राइट लैंड स्कूल बाईपास रोड परीक्षा केंद्र पर 528, बीसीसी मिशन गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 312 और ब्राह्मण प्लस-2 हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 246 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सीसीटीवी और शिक्षकों की निगरानी में ली जाएगी। परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के अलावे पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें