Hindi NewsJharkhand NewsPalamu News300 consumers deposited electricity bill

300 उपभोक्ताओं ने जमा किया बिजली बिल

पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड मुख्यालय बाजार परिसर सहित कंडा, तुकबेरा में बिजली विभाग के जेई गुलवंत कुमार के देखरेख में रविवार को बड़ी संख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 15 March 2021 03:30 AM
share Share
Follow Us on

विश्रामपुर। प्रतिनिधि

पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड मुख्यालय बाजार परिसर सहित कंडा, तुकबेरा में बिजली विभाग के जेई गुलवंत कुमार के देखरेख में रविवार को बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने बिल जा किया। विभागीय पेमेंट वाहन शिविर में 300 उपभोक्ताओं से चार लाख रुपये बकाये बिल जमा किया। जेई गुणवंत कुमार ने कहा कि प्रखंड में उपभोक्ताओं से शिकायत मिल रही है कि बिजली उपभोक्ता को दो बिल मिल रहा है । वैसी स्थिति में बिजली उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं हैं। पहले मिली बिजली कंजूमर नंबर पर ही बकाये बिल का भुगतान करें। उन्हें दुबारा भुगतान करने की जरूरत नहीं है। बाद में वैसे उपभोक्ता एक आवेदन देकर अपना दूसरा नंबर बन्द करा लें ताकि आगे उन्हें दूसरा बिल नहीं दिया जा सके। मौके पर ऊर्जा मित्र संतोष विश्वकर्मा, जितेंद्र पासवान, नजीब अहमद शाह, परमहंस अग्रवाल, मीर खुर्शीद आलम, रामाशीष प्रसाद, संजय प्रसाद गुप्ता, सोनू खान आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें