Hindi NewsJharkhand NewsPalamu News25 Lakh Compensation Granted to Widow of Chhattisgarh Man Killed in Road Accident

सड़क हादसे में मृत युवक की पत्नी को मिला 25 लाख मुआवजा

मेदिनीनगर में चियांकी में दो वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मृत छत्तीसगढ़ निवासी युवक जय पाल की पत्नी मीना पाल को 25 लाख रुपये मुआवजा मिला। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने बीमा कंपनी को मुआवजा देने का आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 22 Feb 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में मृत युवक की पत्नी को मिला 25 लाख मुआवजा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के चियांकी में दो वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मृत छत्तीसगढ़ निवासी युवक की पत्नी को पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर 25 लाख रुपये मुआवजा प्रदान किया गया। बीमा कंपनी ने शुक्रवार को मृतक की पत्नी मीना पाल को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया। जिला सत्र न्यायालय में इस मामले में पीड़िता की तरफ से अधिवक्ता उमेश कुमार पासवान ने पैरवी की। उमेश कुमार पासवान ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के कुसुमटांड निवासी 42 वर्षीय जय पाल का छह मई 2023 को चियांकी में पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। इसका मामला मेदिनीनगर सदर थाना में दर्ज किया गया था। 20 अक्तूबर को न्यायालय में वाद दायर किया गया। मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने 10 दिसबंर 2024 को बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को बतौर मुआवजा मृतक की पत्नी को 25 लाख रुपया मुआवजा देने का आदेश पारित किया। इसके अनुपालन में आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बीमा कंपनी ने आश्रिता को शुक्रवार को चेक प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें