193 कार्डधारकों को दिया दो-दो किलोग्राम कम राशन
कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन और इससे उत्पन्न समस्याओं से जूझ रहे आम गरीबों के साथ इस संकट की घड़ी में भी पीडीएस डीलर गड़बड़ी कर रहे हैं। जिलास्तर से लगातार निर्देश के बावजूद शुक्रवार को उंटारी रोड...
कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन और इससे उत्पन्न समस्याओं से जूझ रहे आम गरीबों के साथ इस संकट की घड़ी में भी पीडीएस डीलर गड़बड़ी कर रहे हैं। जिलास्तर से लगातार निर्देश के बावजूद शुक्रवार को उंटारी रोड प्रखंड के मुरमा कला पंचायत के चेचरिया गांव के कार्डधारकों को रक्षा महिला स्वयं सहायता समूह संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान से कम राशन वितरण किया गया। विवाद बढ़ जाने के बाद पंचायत और प्रखंड के जनप्रतिनिधि तथा संबंधित थाने की पुलिस चेचरिया पहुंचे परंतु लाभुकों को पूरा अनाज नहीं मिल सका। सभी 193 कार्डधारी पांच किलोग्राम की दर से दो महीने का खाद्यान्न मांग रहे थे जबकि डीलर पूर्व की भांति साढ़े चार किलोग्राम से अधिक एक छटाक भी अनाज नहीं देने की बात पर अड़ा था। इसे लेकर ही हंगामा हुआ और जनप्रतिनिधि तथा पुलिस मौके पर सूचना मिलने के बाद पहुंचे। इस दौरान पीडीएस डीलर ने कहा कि खर्च खर्च देना पड़ता है। वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश सिन्हा ने कहा कि आम लोगों को भी मिलजुलकर चलना चाहिए। वे मामले को फिर भी देखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।