Hindi NewsJharkhand NewsPalamu News16th Foundation Day Celebrated at Nilambar-Pitambar University Palamu

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का मनाया गया 16वां स्थापना दिवस

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का 16वां स्थापना दिवस मेदिनीनगर में मनाया गया। प्रभारी कुलपति बाल किशुन मुंडा ने ध्वज फहराया। कार्यक्रम में 26 सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रजिस्ट्रार डॉ एसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 18 Jan 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का 16वां स्थापना दिवस शुक्रवार मनाया गया। मेदिनीनगर के बारालोटा स्थित एनपीयू कैंपस के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। प्रभारी कुलपति सह पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने बतौर कुलध्वज फहराया। कुलगीत के बाद कुलपति ने बी-एड की छात्राओं की ओर से बनाए गए रंगोली, पेंटिंग और मॉडल का निरीक्षण किया। वर्षगांठ के कार्यक्रम में 26 सेवानिवृत शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस समारोह में बाल किशुन मुंडा ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी, छात्र-संगठन और उपस्थित सभी लोगों को वे विश्वविद्यालय की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही भविष्य में बेहतरी की ओर लगातार कदम बढ़ाने का आह्वान किया। विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा ने कहा कि 17 जनवरी 2009 को स्थापित नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय कम संसाधनों में भी बेहतर कार्य कर रहा है। शुरुआत के कोर्सेस की सूची में बदलते समय के साथ विश्वविद्यालय ने बी-एड, बीसीए, एमसीए, नर्सिंग और फार्मेसी आदि पाठ्यक्रम जोड़ा है। वर्तमान में 46 कॉलेज एनपीयू से संबद्ध हैं। इनमें एक मेडिकल कॉलेज एमआरएमसीएच, 15 मान्यता प्राप्त महाविद्यालय, 9 अंगीभूत महाविद्यालय, 11 बीएड कॉलेज, एक लॉ कॉलेज, 6 नर्सिंग कॉलेज और तीन फार्मेसी कॉलेज संचालित है।

पूरे कार्यक्रम का संचालन संजय बारा और भावना सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण में डीएसडब्ल्यू डॉ अंबालिका प्रसाद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वित्त अधिकारी डॉ क़ुरतुल्लाह ने किया। मौके पर डीन विनोद पाठक, जीएलए कॉलेज प्राचार्य आईजे खलको, जेएस कॉलेज के प्राचार्य एसके पांडेय, परीक्षा नियंत्रक डॉ रविशंकर, डॉ एमके दीपक, डॉ अजय कुमार पासवान, विनय कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें