वर्चुअल माध्यम से मनाया गया एनपीयू का 13वां स्थापना दिवस
एनपीयू का 13वां स्थापना दिवस कोविड-19 के खतरे बरकरार रहने के कारण रविवार को वर्चुअल माध्यम से मनाया...
मेदिनीनगर। प्रतिनिधि
एनपीयू का 13वां स्थापना दिवस कोविड-19 के खतरे बरकरार रहने के कारण रविवार को वर्चुअल माध्यम से मनाया गया। योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में स्थापित वर्चुअल क्लास रूम में आयोजित स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची के निदेशक प्रो. डॉ शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों में भी शिक्षण संस्थानों को विकसित किया जा सकता है। हौसलों को मजबूत रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में किये गए शोध कार्यों को समाजोपयोगी होना चाहिए। शिक्षकों व कर्मचारियों को आत्म निरीक्षण करने की जरूरत है। समय के समुचित प्रबंधन का जीवन में बड़ा महत्व है, इसके बिना सफलता नहीं मिल सकती है। केवल संस्थानों की कमी का रोना रो कर चुप नहीं बैठा जा सकता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ रामलखन सिंह ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में विश्वविद्यालय ने सार्थक प्रगति की है। विश्वविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है। विश्वविद्यालय का अपने भवन का निर्माण तेजी से हो रहा है और उम्मीद है कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। वर्चुअल क्लास के माध्यम से दूरवर्ती छात्रों को अध्यापन कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रति कुलपति प्रो. डॉ दीपनारायण यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के एकेडमिक कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति अंकित की गई है। सिलेबस में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं बोर्ड ऑफ स्टडीज का गठन किया गया है। लंबित परीक्षाओं को तेजी से लिया जा रहा है, उम्मीद है कि वर्ष 2021 के जुलाई माह तक सत्र नियमित हो जाएंगे। कुलसचिव डॉ. सत्येंद्र नारायण सिंह ने विश्व विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। मौके पर डीन डॉ महेंद्र राम, डॉ आरपी सिंह, डॉ अनीता सिन्हा आदि ने भी संबोधित किया। डीएसडब्ल्यू डॉ मोहिनी गुप्ता ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।