कृषि तकनीकी सूचना केंद्र से चना बीज की चोरी
हुसैनाबाद में कृषि तकनीकी सूचना केंद्र से 11 क्विंटल 40 किलोग्राम चना बीज चोरी हो गया है, जिसकी बाजार मूल्य एक लाख आठ हजार 870 रुपये है। यह बीज किसानों को अनुदानित दर पर वितरण के लिए उप-आवंटित था।...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र से 11 क्विंटल 40 किलोग्राम चना बीज चोरी कर ली गई है। संबंधित चना बीज का बाजार मूल्य एक लाख आठ हजार 870 रुपये है। किसानों के बीच अनुदानित दर पर वितरण के लिए चना बीज हुसैनाबाद को उप-आवंटित था। सहायक तकनीकी प्रबंधक जय गोविंद यादव ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी कराई है। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है। सहायक तकनीकी प्रबंधक ने हुसैनाबाद थाना को दिए आवेदन में कहा है कि वह 20 नवंबर की शाम करीब पांच बजे अन्य कर्मियों के साथ कार्यालय बंद कर अपने घर चले गए थे। 21 नवंबर की सुबह जब कर्मियों के साथ कार्यालय पहुंचे तो खिड़की टूटी हुई पाया है। कार्यालय का एक दरवाजा भी टूटा हुआ पाया गया है। कार्यालय में रखा हुआ चना बीज गायब मिला। कुल 11 क्विंटल 40 किलोग्राम चना बीज वितरण के लिए जिला से प्राप्त हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।