Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामू11 Quintals of Chickpea Seeds Stolen from Hussainabad Agricultural Center

कृषि तकनीकी सूचना केंद्र से चना बीज की चोरी

हुसैनाबाद में कृषि तकनीकी सूचना केंद्र से 11 क्विंटल 40 किलोग्राम चना बीज चोरी हो गया है, जिसकी बाजार मूल्य एक लाख आठ हजार 870 रुपये है। यह बीज किसानों को अनुदानित दर पर वितरण के लिए उप-आवंटित था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 21 Nov 2024 11:20 PM
share Share

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र से 11 क्विंटल 40 किलोग्राम चना बीज चोरी कर ली गई है। संबंधित चना बीज का बाजार मूल्य एक लाख आठ हजार 870 रुपये है। किसानों के बीच अनुदानित दर पर वितरण के लिए चना बीज हुसैनाबाद को उप-आवंटित था। सहायक तकनीकी प्रबंधक जय गोविंद यादव ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी कराई है। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है। सहायक तकनीकी प्रबंधक ने हुसैनाबाद थाना को दिए आवेदन में कहा है कि वह 20 नवंबर की शाम करीब पांच बजे अन्य कर्मियों के साथ कार्यालय बंद कर अपने घर चले गए थे। 21 नवंबर की सुबह जब कर्मियों के साथ कार्यालय पहुंचे तो खिड़की टूटी हुई पाया है। कार्यालय का एक दरवाजा भी टूटा हुआ पाया गया है। कार्यालय में रखा हुआ चना बीज गायब मिला। कुल 11 क्विंटल 40 किलोग्राम चना बीज वितरण के लिए जिला से प्राप्त हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें