Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामू108 candidates appeared for B Ed practical re-examination

बीएड प्रायोगिक की पुर्नपरीक्षा में शामिल हुए 108 परीक्षार्थी

जीएलए कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर बुधवार से कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज के (2018-20) के विद्यार्थियों की प्रायोगिक विषय की पुर्नपरीक्षा दंडाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 25 March 2021 03:02 AM
share Share

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि

जीएलए कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर बुधवार से कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज के (2018-20) के विद्यार्थियों की प्रायोगिक विषय की पुर्नपरीक्षा दंडाधिकारी बीइइओ पांडेय प्रेम प्रकाश शर्मा के निगरानी में प्रारंभ हुई। जीएलए कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ आईजे खलखो ने कहा कि पहले दिन प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई। पहले दिन की परीक्षा में 111 परीक्षार्थियों में 108 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रायोगिक विषयों के पुर्ननरीक्षा लेने के लिए रांची विश्वविद्यालय से चार एक्सर्टनल आए हैं। जीएएल कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके सिंह, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ आरके झा ने बताया कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। प्रायोगिक परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे शाम पांच बजे तक ली जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि प्रथम पाली में प्रायोगिक की लिखित परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में रांची विश्वविद्यालय से आये एक्सर्टनल द्वारा मौखिक परीक्षा ली गई। साथ ही परीक्षार्थियों को विभिन्न टॉपिकों पर बोर्ड पर बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे आदि की भी जांच की गई। प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च तक संचालित होगी। कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज के कुछ छात्रों ने एनपीयू प्रशासन से शिकायत की थी कि कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने के कारण कुछ विद्यार्थियों को चिह्नत करते हुए कम अंक दिये गए है,जिससे रिजल्ट प्रभावित हो गया है। एनपीयू ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम कर जांच करायी थी, जांच में सही पाये जाने पर एनपीयू के एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा को रद्द करते हुए पुन: परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें