Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामू10 volunteers selected for pre-republic day parade camp

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए 10 स्वयं सेवक चयनित

एनपीयू एनएसएस के तत्वावधान में योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए चयन शिविर का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 5 Nov 2020 03:00 AM
share Share

एनपीयू एनएसएस के तत्वावधान में योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया। चयन शिविर में 84 स्वयंसकों ने भाग लिया। जिसमें अंतिम रूप से विवि स्तर पर 10 स्वयं सेवकों का चयन किया गया। जिसमें पांच छात्र और पांच छात्राएं हैं। साथ ही दोनों वर्ग छात्र-छात्राएं में दो स्वयं सेवकों को वेटिंग में रखा गया। एनपीयू के एसएसएस समन्वयक डॉ विजय कुमार प्रसाद ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह से उत्तर प्रदेश के बीआर अंबेडकर यूनिविर्सिटी आगरा में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर प्रारंभ होगा,जो दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक चलेगा। विश्वविद्यलाय स्तर पर चयन शिविर के चयन समिति समिति में डीएसडब्लू डॉ मोहिनी गुप्ता, सीसीडीसी डॉ एके पांडेय, एनएसएस को-ऑडिनेटर डॉ विजय कुमार प्रसाद, 44 बटालियन एनसीसी के आरके उपाध्याय, शिवचरण आदि शामिल थे। मौके पर डॉ दिलीप कुमार राम, प्रो. राजेश कुमार सिंह, डॉ सीमा कुमारी, सचिन कुमार एवं कई कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें