मेंटेनेंस को लेकर दूसरे दिन भी शहरी क्षेत्र में बंद रही जलापूर्ति
पाकुड़ में शहरी जलापूर्ति सेवा पिछले गुरुवार से बंद है, जिसके कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पीएचईडी विभाग द्वारा पाइपलाइन मरम्मति के चलते पानी की सप्लाई दो दिन से बाधित है। गर्मी...

पाकुड़। शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति सेवा बीते गुरुवार से बंद रहने के कारण पानी के लिए त्राहिमाम मच गयी है। पीएचईडी विभाग की ओर से शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे पानी की सप्लाई दो दिन से पाइप लाइन मरम्मती को लेकर बाधित है। मरम्मति का कार्य भी किया जा रहा है। गर्मी के मौसम में अचानक चार-पांच दिन पानी बंद होने से लोगों को चापानल व पानी की बोतल खरीदना पड़ रहा है। विभाग का दावा है कि रविवार तक शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना चालू कर दिया जाएगा। लेकिन शुक्रवार को काम बंद देखकर ऐसा प्रतित हो रहा है कि विभाग पानी सप्लाई को दुरुस्त करने में ठोस कदम नहीं उठा रहे है। मार्च के महीने की शुरुआत में ही पानी के लिए शहरवासी परेशान है। अगर यही हाल रहा तो अप्रैल, मई, जून में और भी दिक्कतों में लोग पड़ सकते हैं। शहरी जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर व मुख्य सड़क पर पाइट दिया हुआ है ताकि लोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े। स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी पड़ते है पानी की समस्या सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। ठंड के मौसम में कोई समस्या नहीं होती है गर्मी पड़ते ही विभाग अक्सर मरम्मति के नाम पर कई दिन तक पानी बंद कर देते हैं, जिसका खामियाजा शहरवासी को भुगतना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।