राष्ट्रीय लोक अदालत में नौ हजार 650 वादों का हुआ निष्पादन
पाकुड़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का वर्चुअल उद्घाटन न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 9,650 वादों का निष्पादन हुआ और 5 करोड़ 30 लाख 73 हजार 478 रुपए का समझौता कराया गया।...

पाकुड़। राष्ट्रीय लोक अदालत का वर्चुअल उद्घाटन न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह कार्यकारी अध्यक्ष झालसा रांची द्वारा किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार में झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कुमार क्रांति प्रसाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत (वर्चुअल) कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी शामिल रहे। लोक अदालत के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में आम जनता, बैंक के अधिकारी समेत अन्य विभाग से आए अधिकारीगण ने वर्चुअल कार्यक्रम के में भाग लिया और राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के बारे में सुना और कानूनी लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल आठ बेंचो का गठन किया गया। जिसमें 9,650 वादों का निष्पादन किया गया। साथ ही पांच करोड़ 30 लाख 73 हजार 478 रुपए का समझौता कराया गया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार गुड़िया, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. मोहिउद्दीन, डीएसपी जितेंद्र कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।