पंचायत सचिव सहित तीन को घंटों बनाया बंधक
पाकुड़ के पृथ्वीनगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के जीयो टैग के लिए पैसे वसूली के आरोप में पंचायत सचिव और मुखिया के दो लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी वसूली...

पाकुड़। प्रधानमंत्री आवास का जीयो टैग के नाम पर पैसा वसूली किए जाने के आरोप में पंचायत सचिव सहित मुखिया के दो लोगों को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बना लिया। मामला सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर पंचायत की है। जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का जीयो टैग करने के लिए पंचायत सचिव मो. नसीम व मुखिया द्वारा भेजे गए दो व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए 09 नम्बर वार्ड के ग्रामीणों ने रोककर पूछताछ करने लगा कि घर-घर में जाकर किस चीज का फोटो कर पैसा ले रहे है। इतने में ही लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी। लोगों को पंचायत सचिव मो. नसीम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का जीयो टैग कर रहे है। साथ ही में मुखिया के द्वारा अनवर शेख व रॉकी शेख को भेजा गया है, जो लाभुकों से पैसा ले रहे थे। इसी बात को लेकर ग्रामीण विरोध करते हुए तीनों को घंटों देर तक रोके रखा। ग्रामीण अब्दुल रोप, एमाद शेख, मारियम खातुन, चेनता बीबी, आजा शेख ने कहा कि पंचायत में आज प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जीयो टैग किया जा रहा है। साथ ही मुखिया द्वारा भेजे गए दो व्यक्ति सुविधा शुल्क के रूप में पैसा ले रहे हैं। लोगों ने कहा कि पहले भी अबुआ आवास के नाम पर मुखिया पति सेलीम शेख द्वारा लाभुकों से पांच हजार रुपया से लेकर 15 हजार रुपए तक लिया गया है। कई लोगों को घर देने के नाम पर भी वसूली किया गया है, उसके बावजूद घर नहीं दिया गया है। आज फिर से अवैध तरीके से पैसा लिया जा रहा है।
पंचायत सचिव ने बीडीओ समीर अल्फ्रेंड मुमू को मामले की जानकारी दिया। बीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी को दिया गया। पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पंचायत सचिव को छुड़ाकर थाना लाया है। इधर मामले को लेकर पंचायत के मुखिया पति सेलीम शेख ने बताया कि मुखिया के ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनिया है। पंचायत में हो रहे विकास कार्य को देखकर मेरे विरोधी साजिश के तहत इस तरह का ओछी हड़कत को अंजाम दे रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।