Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsTraining Program for Gram Panchayat Development Plan in Pakuradia

सहजकर्ता दल के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण

पाकुड़िया में मंगलवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ। मास्टर ट्रेनर सालोमी बेसरा ने जीडीपी के उद्देश्यों और सतत विकास के संबंध में जानकारी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 7 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on

पाकुड़िया। एसं पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का दूसरे चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मुखिया सलोमि बेसरा, कनीय अभियंता संजय मुर्मू, सायम अख्तर एवं मुखिया सरिता मरांडी ने सामूहिक रूप से दिया। मास्टर ट्रेनर सालोमी बेसरा ने उपस्थित सदस्यों को जीडीपी के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास योजना संबंधित अपेक्षाएं एवं उद्देश्य, सहभागिता के लिए संबंधित नियम, सतत विकास लक्ष्य एवं उन विषयों के ऊपर समझ बनाना, सतत विकास एवं क्षेत्र की समस्याओं के बीच संबंध, पहलू पर सामाजिक मानचित्र और संसाधन मानचित्र के ऊपर समझ बनाने सभी की भागीदारी से वंचित परिवारों जैसे एकल नहिला, वृद्ध, दिव्यांग अदि का चिह्रितिकरण विषय पर वेस्तृत जानकारी दी।

ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जल सहिया, बीपीआरपी फैसिलिटेटर विषय से संबंधित पंचाय्त स्थायी सनिति के सदस्य, वार्ड सदस्य, अध्यक्ष एव सदस्य को फ्रंटलाइन कार्यकर्ता के रूप में शमिल किया गया। ग्राम पंचायत के समुचित विकास के त्रिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी विभागों की योजनाओं का चयन किस प्रकार करना है सहित आधारभूत बिंदुओं पर विस्तार से चर्च कर जानकारी दी। प्रशिवकों ने विभाग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें